अपराध

22 दिन से लापता युवक का वायरल वीडियो आया सामने, पिटाई देख उड़ जाएंगे होश

Instagram Missing Case Viral Video: मेरठ से लापता युवक की वीडियो में पिटाई के बाद मचा हड़कंप, इंस्टाग्राम पर बनी दोस्ती जिंदगी की सबसे बड़ी भूल बन गई। 22 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।

भाई साहब, सोशल मीडिया पर दोस्ती करना अब पहले जैसा मासूम खेल नहीं रहा, खासकर जब वो दोस्ती कब धोखा बन जाए – इसका कोई अंदाजा नहीं। यूपी के मेरठ से लापता हुआ बागपत का एक युवक अब पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। फोकस कीवर्ड – Instagram Missing Case Viral Video की वजह से हर ओर सनसनी फैली हुई है, क्योंकि 22 दिन से लापता इस लड़के का एक वीडियो अचानक सामने आया है जिसमें चार लोग उसे नग्न कर डंडों से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

मामला बागपत जिले के रठौड़ा गांव का है, जहां का रहने वाला अमित आर्य 11 जुलाई को घर से निकला था। परिजनों के मुताबिक अमित की इंस्टाग्राम पर चांदपुर, बिजनौर की रहने वाली एक युवती ज्योति से दोस्ती हुई थी। उसी से मिलने के लिए वो मेरठ के भैसाली अड्डे पहुंचा, और बस… उसके बाद से वो कभी वापस नहीं लौटा। शुरू में पुलिस तीन अलग-अलग थानों में केस टालती रही, जिससे काफी कीमती वक्त भी बर्बाद हो गया।

Panipat News: हरियाणा की शाहीन मलिक का एसिड अटैक केस 16 साल बाद खत्म, जानिए पूरी कहानी

परिजनों ने थक-हारकर 13 जुलाई को सदर बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन जब भी कोई पुख्ता कार्रवाई होती दिखी, तब तक काफी देर हो चुकी थी। अब सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसने पूरे मामले को एक अलग ही मोड़ दे दिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अमित को चार लड़के नहर किनारे ले जाकर नग्न कर बुरी तरह पीट रहे हैं, और ये सब मोबाइल से रिकॉर्ड किया जा रहा है।

केस से जुड़ी प्रमुख जानकारी विवरण
लापता युवक का नाम अमित आर्य (बागपत, रठौड़ा)
लापता होने की तारीख 11 जुलाई 2025
रिपोर्ट दर्ज की गई 13 जुलाई, सदर बाजार थाना
इंस्टाग्राम फ्रेंड ज्योति (निवासी स्याऊ, चांदपुर)
वायरल वीडियो की लोकेशन अकौदा नहर, चांदपुर
मुख्य आरोपी सचिन, छोटू उर्फ जानी, ज्योति व अन्य
केस की स्थिति मुकदमा दर्ज, पूछताछ जारी, अमित लापता

Instagram Missing Case Viral Video ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर 22 दिन तक एक लड़का कहां रहा? पुलिस शुरुआती दौर में इतना सुस्त क्यों रही? अगर वीडियो सामने ना आता, तो शायद ये मामला ऐसे ही दबा रह जाता।

Sonipat Breaking News: अमेजन डिलीवरी ब्वॉय 43 पैकेट लेकर रहस्यमयी तरीके से लापता, CCTV फुटेज खंगाल रही गोहाना पुलिस

परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से उनके बेटे की जिंदगी अब अधर में लटक गई है। रो-रोकर परिवार का हाल बेहाल है। इधर पुलिस ने अब ज्योति और उसके चार दोस्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अब भी कानून की पकड़ से दूर हैं।

अब देखना ये है कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस कितनी तेजी से कार्रवाई करती है और क्या Instagram Missing Case Viral Video में दिख रहा युवक वाकई अमित है या कोई और? और अगर वही है, तो वो आज कहां है?

UP Crime News: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर फिल्मी अंदाज में 85 लाख की लूट- वीडियो देखकर दहल जाएंगे!

ये मामला सिर्फ एक युवक का नहीं है, ये एक बड़ा सोशल अलार्म है उन सभी के लिए जो सोशल मीडिया पर आंख मूंदकर किसी पर भरोसा कर लेते हैं। दोस्ती अच्छी बात है, लेकिन अंजान रिश्तों पर आंख मूंदकर भरोसा करना अब बहुत महंगा पड़ सकता है।

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Trends Of Haryana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading